प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। हिन्दी साहित्य सम्मेलन के पास कूड़ा अड्डा हटा दिया गया। सम्मेलन के पास वर्षों से कूड़ा डंप स्थल की सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया। सफाई के लिए दो दर्जन से अधिक मजदूर लगाए गए। लोडर और डंपर लगाकर यहां कूड़ा हटाया गया। इसके बाद यहां कीटनाशक और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। दीवारों की पेंटिंग की गई। इस स्थान को साफ सुथरा रखने के लिए क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को निगरानी करने के लिए भी कहा गया है। दो दशक से यहां का कूड़ा अड्डा हटाने की कवायद हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...