लखनऊ, दिसम्बर 4 -- जिलाधिकारी आवास से चंद कदम दूर हिन्दी संस्थान के कार्यालय में बैठकर कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले की शिकायत सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से की। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से हिन्दी संस्थान निदेशक को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिकायत में कहा गया है कि आए दिन कुछ कर्मचारी हिन्दी संस्थान में परिसर में ही बैठकर शराब पीते हैं। इसके वीडियो व अन्य साक्ष्य समेत एक अधिवक्ता ने सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से शिकायत की। गंभीर मामले की विधायक राजेश्वर सिंह ने कुछ दिन पहले पत्राचार कर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की ओर से हिन्द...