लखीसराय, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार को जिले की शैक्षणिक संस्था प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया लखीसराय के तत्वावधान में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित 19 वीं प्री बोर्ड परीक्षा लखीसराय जिले एवं इसके समीपवर्ती जिले के सात परीक्षा केंद्रों आयोजित हुई। प्रथम दिन कक्षा दशम की हिंदी एवं संस्कृत तथा इंटरमीडिएट की भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित हुई। मंच के अध्यक्ष डॉ रामरुप दास, उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह, एवं सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि बड़हिया नगरपरिषद् के वार्ड नंबर 25 चुहरचक स्थित मंच के मुख्यालय में संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव हेमलता कुमारी झा की निगरानी में 35, तहदिया स्थित भविष्य भारती शिक्षण संस्थान में केंद्राधीक्षक कन्हैया कुमार पाठक एवं सुरेंद्...