प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से 15 नवंबर को दोपहर एक बजे से धीरेंद्र वर्मा सभागार में स्मरण मुक्तिबोध का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दोपहर एक से तीन बजे तक मुक्तिबोध का साहित्य विषय पर जय प्रकाश व लक्ष्मण प्रसाद गुप्त का वक्तव्य होगा तो अध्यक्षता संजीव कुमार करेंगे। द्वितीय सत्र में दोपहर 3.30 बजे से शाम पांच बजे तक मैं एक अधूरी दीर्घ कविता का आयोजन होगा, जिसके मुख्य वक्ता प्रो. प्रणय कृष्ण होंगे। जबकि अंतिम सत्र में काव्य पाठ एक घंटे का होगा, इसमें आशीष मिश्र, सविता एकांशी, प्रदीप्त प्रीत व प्रज्वल चतुर्वेदी पाठ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...