मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की जिला स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों के 47 प्रवक्ता, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। टीएलएम का मूल्यांकन एसोसिएट प्रोफेसर डा. निवेदिता गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कुमार राजीव रंजन, प्रवक्त जीतपाल, संजीव कुमार गौतम ने किया। प्रतयोगिता में जीआईसी नाकऊ की शिक्षिका ज्योती वर्मा को हिन्दी में प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा जीआईसी अंगौथा की शिक्षिका स्मिता चौहान को अंग्रेजी में, शिक्षक लिपि जैन को गणित, अभिलाषा उपाध्याय रसायन विज्ञान, अर्चना यादव जीव विज्ञान, नेहा वर्मा इतिहास, राहुल यादव भूगोल, शशिलता अर्थशास्त्र, श्वेता ने नागरिक शास्त्र में प्रथम स्थान हासिल किया। सभी श...