प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत (एएसडी) मतदाताओं को तलाश करने का काम तेज हो गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बताया कि ऐसे मतदाताओं की हिन्दी में अनुवादित सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। उससे मिलान कर लोग सूची में नाम शामिल कराएं। पूरा जोर इसी बात पर है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। अपात्र वोटर सूची में शामिल न रहे। राष्ट्रीय, राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर के तहत एएसडी मतदाताओं के पुर्नसत्यापन व मैपिंग के कार्यों की प्रगति व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई वोटर छूट गया है तो उसे रोलबैक करने का अवसर 26 दिसंबर तक है। अगर लोग वि...