समस्तीपुर, फरवरी 26 -- रोसड़ा। मंगलवार को शहर से सटे बटहा स्थित अनुमंडल के एकलौते सीबीएसई परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभिवावकों का कहना था कि जिन परीक्षार्थियों का माध्यम हिन्दी था, उन्हें भी अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया। जिससे छात्रों को प्रश्न हल करने में काफी परेशानी हुई। छात्रों के परीक्षा केन्द्र से बाहर आते ही इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी। इसको लेकर अभिभावकों ने आपत्ति जतायी है। इस बीच रोसड़ा पुलिस भी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक रामचन्द्र मंडल ने बताया किप्रश्न पत्र का माध्यम उनके विद्यालय ही निर्धारित करते हैं। सीबीएसई से प्राप्त प्रश्न पत्र व उसके निर्देशिका के मुताबिक ही परीक्षार्थियों के बीच ...