हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई। मानपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के बच्चे जब साधारण हिन्दी का पाठ भी नहीं पढ़ सके तो मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा भड़क गईं। शुक्रवार को हुए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सामने आई इस चौंकाने वाली स्थिति ने न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, बल्कि अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई पर भी मजबूर कर दिया। सीडीओ प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं तो हालात और खराब मिले। हैंडवॉश यूनिट में टोटी न लगी थी, शौचालय में रनिंग वाटर नहीं था और मिड-डे मील निर्धारित मेन्यू के अनुसार नहीं बना था। पंजीकृत 97 बच्चों में से सिर्फ 51 उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता परखने के दौरान कक्षा चार के बच्चे हिन्दी का पाठन नहीं कर पाए, जिस पर सीडीओ ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह को आरोप पत्र जारी कर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही...