लखीसराय, जुलाई 23 -- लखीसराय, हि.प्र.। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड वार्ड संख्या 12 निवासी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार मुकेश कुमार के 80 वर्षीय पिता सह दवा व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद सिंह का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पिछले लगभग 10 दिन से गंभीर रूप से बीमार भी चल रहे थे। उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अभिमन्यु चौक स्थित आवास पर आए थे। दोपहर लगभग 12:15 बजे हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। जिले के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि के अलावा आसपास के लोग उनके आवास पर पहुंच मृतक को श्रद्धांजलि एवं परिजन सांत्वना दिया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जिप अध्यक्ष रविरंजन कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, प्रो. विजयेंद्र प्रसाद सिंह, सतीश कुमार, डा. कुमार अमित, प्रो. मनोरंजन कुम...