हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। हिन्दी दिवस पर विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नेन्सी कॉन्वेंट स्कूल व नेन्सी नर्सिंग कॉलेज में इस अवसर पर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पारुल थपलियाल ने नशा उन्मूलन, साइबर अपराध, पॉस्को अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया और राष्ट्रीय जीवन में हिन्दी के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता तारा आर्या ने टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। फोटो:

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...