महाराजगंज, सितम्बर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आरके सनशाइन एकेडमी में शनिवार को हिंदी दिवस पर भाषण, कविता एवं श्रुतलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिताएं जूनियर व सीनियर वर्ग में कराई गईं। जूनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 5 के प्रांजल पटेल प्रथम, कक्षा 6 के विवेक द्वितीय और निधि तृतीय रहीं। कविता प्रतियोगिता में कक्षा 7 की लाडो शर्मा प्रथम तथा कक्षा 5 के अंश पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। श्रुतलेख प्रतियोगिता में कक्षा 7 के रूद्र दुबे प्रथम, कक्षा 6 के विवेक गुप्ता द्वितीय और कक्षा 7 के मोहम्मद तबरेज तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 8 की सृष्टि प्रथम, कक्षा 9 की हिमांगिनी सूर्या द्वितीय और सलमान अंसारी तृतीय स्थान पर रहीं।...