हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। सौहार्द जन सेवा समिति ने रविवार को हिन्दी दिवस पर कुसुमखेड़ा स्थित जय शारदा भवन में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया। अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. गीता मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार आशा शैली और विशिष्ट अतिथि दामोदर जोशी व कन्हैयालाल रहे। अतिथियों को कुमाऊं साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। सभी कवियों और साहित्यकारों को सौहार्द साहित्य सेवा सम्मान से नवाजा गया। कवि सम्मेलन में ललित भट्ट, राजेंद्र ढैला, विद्या महतोलिया व डॉ गुंजन जोशी ने रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने किया। इस दौरान डॉ. भगवती पनेरू, मीना अरोड़ा, बीना भट्ट, डॉ़ गुंजन जोशी, भगवती धपोला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...