सीवान, सितम्बर 15 -- पचरूखी, एक संवाददाता। प्रखण्ड के अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय सह इंटर काॅलेज बड़कागांव में रविवार को हिंदी निबंध प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग नव से बारहवीं तक के 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता के विषयों का प्रश्न वर्ग नवम के लिए देशभक्ति या प्रदूषण दशम के लिए शिक्षा एवं संस्कार या मोबाइल और हम एवं 11 और 12वीं के लिए भारतीय जीवन दर्शन या पश्चिमी देशों का भारत पर बढ़ता प्रभाव जैसे विषय निर्धारित किए गये थे। इस अवसर पर शिक्षकों में सुजीत कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार महतो, संतोष कुमार तिवारी, नवीन प्रभात, अजीत यादव, आयुष शुक्ला, अखिलेश कुमार मिश्र एवं उमाशंकर माॅंझी के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक नेसार अहमद की मौजूदगी में एक घंटा तक कार्यक्रम चला। बताया गया कि प्रतियो...