रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- खटीमा। रामकुमारी अग्रवाल विद्या मंदिर में वंदना के साथ हिन्दी दिवस, शिक्षक दिवस और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य हिमांशु जोशी ने किया। मुख्य वक्ता गिरीश जोशी व त्रिलोक जोशी ने हिन्दी दिवस पर विचार रखे, जबकि आचार्य होशियार ने पंडित पंत की जयंती पर संबोधित किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य बसंत, त्रिलोक, गिरीश, प्रकाश जोशी, पूनम व पूनम राना उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...