समस्तीपुर, सितम्बर 14 -- समस्तीपुर। राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से शनिवार को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कविता पाठ का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर उन्होंने महाविद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा हिंदी के वर्तमान दशा व दिशा पर चर्चा करते हुए छात्रों से हिंदी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता ने विभाग में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो जाने की सूचना देते हुए इस कार्य को फलीभूत करने के लिए वर्तमान तथा पूर्व प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया। विभाग द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम की संक्षिप्त चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने कविता पाठ के रूप में अपनी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यकम में प्रो. सु...