बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बीहट, निज संवाददाता। भारतीय उच्चायोग के तत्वावधान में हिन्दी शिक्षा परिषद यूके के सहयोग से लंदन के नेहरू सेंटर में 16-17 सितंबर को हुए हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम में राष्ट्रकवि दिनकर याद किये गये। दिनकर जी के पौत्र ऋत्विक उदयन ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत दिनकर जी के प्रेरणादायक कविताओं के पाठ से हुई। हिन्दी शिक्षा परिषद यूके की प्रवीण रानी के मार्गदर्शन में 16 वर्षीय आद्या ने दिनकर की रचना सामधेनी से आग की भीख का गायन कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कैम्ब्रिल विश्वविद्यालय के डा. अरूणा अजित्सरिया ने दिनकर जी के सिमरिया से लेकर संसद तक की यात्रा के साथ साथ लेखन शैली को लेकर विस्तार से चर्चा की। पूर्व बीबीसी हिन्दी रेडियो संपादक शिवकांत शर्मा, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो के पूर्व वरिष...