हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। हिन्दी दिवस के पहले दिन क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल और श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में हिन्दी के महत्व विषय पर चर्चा की गई। हिन्दी के प्रति प्रेम, गर्व और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित किया। क्वींस स्कूल में छात्रों ने कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता और नाट्य प्रस्तुति दी। कक्षा छह से 12 तक के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। वहीं श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिन्दी का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि लेखिका व कवि डॉ. प्रभा पंत रही। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक विपिन चन्द्र रहे। अधिवक्ता जगदीश चन्द्र बेलवाल, प्राचार्य मनोज कुमार पांडे, डॉ. अमित भारद्वाज, शिवानी भारद्वाज, जानकी त्रिपाठी, डॉ. नारायण दत्त थुवाल, डॉ. मोहित जोशी, दीप चन्द्र जोशी, र...