भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। अंग्रेजों के जमाने में भी हिन्दी खूब पली-बढ़ी। हिन्दीभाषी क्षेत्रों में जब अंग्रेजियत हावी होने लगी तब हिन्दी के प्रचार-प्रसार का बीड़ा भागलपुर ने उठाया। जहां मंचन के माध्यम से हिन्दी से लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाई गई। वर्ष 1926 में भागलपुर में देश की पहली हिन्दी यात्रा पार्टी बनाई गई थी। बाद में इसे रामकृष्ण ओपेरा पार्टी का नाम दिया गया। भागलपुर के कलाकारों ने कई प्रांतों में सैकड़ों मंचन कर हिन्दी से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया। शुद्ध हिन्दी के संवाद, हिन्दी का जन्म, हिन्दी से हिन्दुस्तान का जुड़ाव और हिन्दी की शक्ति पर कलाकारों का फोकस रहता था। धर्म-साहित्य के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चली यात्रा चार दशक तक जारी रही। हिन्दी यात्रा पार्टी का उल्लेख भागलपुर के जिला गज...