गिरडीह, अगस्त 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरचक के जंगल में मंगलवार की सुबह एक छात्र का शव पेड़ से लटकता मिला है। पेड़ पर लटकते श्व की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी और देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी। इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुअनि संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। शव की शिनाख्त बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के कांसजोर निवासी 17 वर्षीय प्रेमचन्द् मुर्मू के रूप में हुई है। वह हिन्दी कार्मेल स्कूल अलकापुरी पचंबा में कक्षा आठ का छात्र था। प्रेमचन्द गिरिडीह में पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो में किराए के मकान में अपनी मौसी मीनू मरांडी के साथ रहता था। इ...