आगरा, सितम्बर 28 -- एलाइंस ऑफ क्रिएटिव स्कूल्स ऑफ आगरा (एसीएस) की ओर से एसजी पब्लिक स्कूल में हिंदी कविता गायन व लेखन प्रतियोगिता हुई। प्राइमरी वर्ग में स्पोर्टिंग एंजिल्स प्रथम, ब्रेन ट्री मुरली विहार द्वितीय, एयर वारियर तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में स्पोर्टिंग एंजिल्स प्रथम, ब्रेन ट्री जाजऊ द्वितीय, एसजी पब्लिक तृतीय रहा। सीनियर वर्ग में ब्रेन ट्री मुरली विहार प्रथम, स्पोर्टिंग एंजिल्स द्वितीय, एसजी पब्लिक तृतीय रहे। मुख्य अतिथि सुशील सरित, डॉ. असीम आनंद, राजेश गौतम व प्रोफेसर आयशा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उर्वशी चाहर, नरेश दहिया, अजीत सिंह मालान, गीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...