रांची, जून 4 -- हिनू चौक से एयरपोर्ट समेत अन्य मार्गों के अवरूद्ध होने के कारण विमान यात्रियों पर बंद का व्यापक असर पड़ा, जिससे 28 यात्रियों का विमान छूट गया। यात्री बंद समर्थकों से बचते-बचाते एयरपोर्ट पहुंचकर विमान पकड़े। इंडिगो के 15 और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 13 यात्रियों के देर से एयरपोर्ट पहुंचने के कारण उनके विमान छूट गए। विमान पकड़ने से चूक गए सभी यात्री पटना, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जानेवाले थे। इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार, सभी विमान के यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने का मैसेज भेजा था। इसके कारण अधिकांश यात्रियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा। ऑटो और ई-रिक्शा बंद, पांच घंटे आवाजाही बंद झारखंड बंद का असर राजधानी के परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा। रांची में सुबह में सड़कों पर ट्रैफिक नजर आई। लेकिन, दिन के 10.30 के बाद चौक-चौ...