रांची, जनवरी 25 -- रांची। हिनू यूनाइटेड क्लब परिसर स्थित हिनू बाल मंदिर विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन रविवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने किया। सांसद निधि से निर्मित इस भवन के लोकार्पण पर उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान कर उनके भविष्य को सशक्त बनाएगा। उन्होंने शिक्षा को समाज के विकास की आधारशिला बताते हुए केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। मौके पर अजय, आलोक रंजन, मयंक मुरारी और शुभेंदु मिश्रा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...