रांची, फरवरी 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। पंडरा के रहने वाले रैपिडो चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इसके बाद उससे मोबाइल छीनकर अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद विवेक कुमार ने रविवार को जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विवेक ने आवेदन में कहा कि 22 जनवरी को उन्हें हिनू चौक पर हटिया रेलवे स्टेशन से हरमू चौक की बुकिंग का मैसेज मिला। इसके बाद वह हिनू चौक से कस्टमर को लेने के लिए पहुंचे। वहां पर एक युवती मौजूद थी। परिवार से बात करने के लिए उस युवती ने उससे मोबाइल ली। लेकिन, बातचीत नहीं की। इसी क्रम में एक युवक वहां पर पहुंच गया। छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से उनके हाथ में गंभीर चोट लगी। इस दौरान आरोपी केस करने पर उन्हें जान से मारने की धमक...