रांची, जून 4 -- रांची, संवाददाता। केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा और आदिवासी बचाओ मोर्चा के द्वारा सिरमटोली रैंप निर्माण के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बुलाए गए झारखंड बंद का राजधानी के बाजारों में मिलाजुला असर दिखा। शहर के अधिकांश बाजारों में सुबह में दुकानें खुली रहीं। सुबह 11 बजे के बाद अलग-अलग इलाकों में बंद समर्थकों का निकलना शुरू हुआ, जिससे एहतियात के तौर पर कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। मेन रोड में सुबह कुछ दुकानें बंद थीं। लेकिन, दोपहर के समय बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ज्वेलरी शॉप्स समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर ताले लटक गए। क्लब रोड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सुबह से दुकानें बंद रहीं। हिनू में कुछ दुकानों को छोड़कर करीब तीन बजे तक सभी दुकानें बंद रहीं। हालांकि, हरमू बाजार, डोरंडा इलाके में बंद...