नई दिल्ली, मई 8 -- पहलगाम हमले को लेकर भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तानी आतंकियो के ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद दोनों देशों की राजनीति तेज है। दोनों देशों का पक्ष और विपक्ष आपस में मिलकर एक दूसरे पर हमलावर हो रहा है। ऐसे ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत के बारे में गलत बयानी की। जवाब देते हुए शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने ओसामा बिन लादेन और मौलाना मसूद अजहर का नाम लेकर जबरदस्त लताड़ लगाई। प्रियंका ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "दुनिया में अगर किसी भी 3 साल के बच्चे से पूछेंगे की दुष्ट देश कौन है तो वह आपको पाकिस्तान का नाम ही बताएगा। ओसामा बिन लादेन, मौलाना मसूद अजहर से लेकर दाऊद तक, लश्कर से लेकर जैश-ए- मोहम्मद तक तमाम आतंकी संगठन और आतंकवादियो की पनाहगाह पाकिस्तान ही ...