नई दिल्ली, फरवरी 23 -- एक्ट्रेस रोजलिन खान लगातार हिना खान पर उनके कैंसर को लेकर उनपर निशाना साध रही हैं। उनका दावा है कि हिना खान थर्ड स्टेज कैंसर की बात बोलकर लाइमलाइट ले रही हैं। अब रोजलिन खान ने एक्टर रोनित रॉय पर निशाना साधा है। रोनित रॉय ने हिना खान के लिए प्रशंसा पोस्ट किया था। इसी पोस्ट को लेकर रोजलिन ने रोनित रॉय पर निशाना साधा है। रोनित ने हिना खान के साथ जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर को लेकर ही रोजलिन ने निशाना साधा है।रोजलिन ने रोनित के पोस्ट पर क्या कहा? रोनित रॉय ने हिना खान के साथ जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें हिना खान एक व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं। उस तस्वीर में रोनित रॉय उनकी कमर पर हाथ रखकर खड़े हैं। रोजलिन ने इस पोस्ट को लेकर लिखा- भाई क्या कर रहे हो? कोई सभ्य फोटो पोस्ट करते, लड़की को कैंसर हुआ है.मिस इंडिया प्रति...