नई दिल्ली, मई 14 -- टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी दमदार और अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हमेशा फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट देने वाली एक्ट्रेस ने इस बार अपनी नई उपलब्धि के बारे में जानकारी दी है। हिना खान को कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ये एक्ट्रेस के लिए गर्व की बात है। हिना खान ने कई तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है।हिना खान बनीं ब्रांड एम्बेसडर हिना खान ने कई तस्वीरों के साथ ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है, "कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। कोरिया ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है, उसकी खूबसूरत वादियां, समृद्ध संस्कृति और K-ड्रामा व K-पॉप की ग्लोबल पॉपुलैरिटी। मैं बेहद उत्साहित हूं कि मैं अपनी ऑडिय...