नई दिल्ली, जून 18 -- टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी हिना खान और रॉकी जायसवाल एक बार फिर अपने खूबसूरत रिश्ते की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने घर पर बेहद निजी और सादगी भरे अंदाज में शादी की, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। वहीं अब हिना ने वीडियो शेयर कर रॉकी के डेली रूटिन के बारे में बात की है।वायरल हुआ कपल का प्यारा वीडियो शादी के बाद हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें रॉकी जायसवाल अपनी पत्नी की टांगों की मसाज करते नजर आ रहे हैं। हिना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया.ये रॉकी का डेली रूटिन है। हम ठीक हो जाएंगे, हां हम ठीक हो जाएंगे। मुकम्मल शिफा इंशाअल्लाह। केवल आभार। अल्हम्दुलिल्लाह। र...