नई दिल्ली, फरवरी 14 -- टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में हिना खान के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी किसी चट्टान की तरह खड़े हैं। वैलेंटाइंस के मौके पर हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट लिखा। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि वैलेंटाइंस डे के दिन उनके बॉयफ्रेंड का जन्मदिन भी होता है।हिना खान ने शेयर की तस्वीर हिना खान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में हिना खान ने एक हाथ से अपनी आंख कवर की हुई है। वहीं, दूसरे हाथ में हिना खान फूलों का गुलदस्ता पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट लिखकर उनका धन्यवाद किया है।हिना खान ने बॉयफ्रेंड के लिए लिखा पोस्ट हिना खान ने लिखा- "मेरे दिन की शुरुआत ऐसे हुई। वैलेंटाइंस डे...