नई दिल्ली, अगस्त 29 -- हिना खान इन दिनों शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। शो में उनके साथ पति रॉकी जैसवाल भी हैं। अब शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी सास शो में पहुंचीं और हिना को लेकर कुछ ऐसा बताती हैं जिसे सुनकर ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शक भी हैरान हो जाते हैं। हिना की सास पर लोगों के खूब रिएक्शन्स भी आ रहे हैं।क्या बोलीं हिना की सास हिना की सास ने कहा, 'मैं पूरे दिन घर पर तरह-तरह का खाना बनाती हूं। यह खाने के टेबल पर बैठी जबकि इसे खाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। किसी मसाले की पहचान नहीं है। किचन को लेकर कोई लेना-देना नहीं है पर खाने को देखकर बता देगी इसमें ये नहीं है, इसमें वो ज्यादा है।' मुनव्वर बोलते हैं कि मतलब आता कुछ नहीं है और नखरे बहुत हैं। इस पर हिना की सास बोलती हैं, नखरे...बहुत है। हिना...