नई दिल्ली, मई 22 -- कलर्स टीवी एक नया रियलिटी शो लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस शो का नाम बोगा शोला और शबनम। यह एक ऐसा रियलिटी शो होगा जहां फेमल कपल्स की केमिस्ट्री टेस्ट की जाएगी। कलर्स के इस नए रियलिटी शो के लिए मेकर्स टीवी एक्ट्रेस हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल को अप्रोच कर रहे हैं। अगर मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच बातचीत ठीक रहती है तो इस शो में हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ सकती हैं।क्या है इस रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट? इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक ऐसा शो होगा जिसमें रियल लाइफ सिलेब्रिटी कपल्स हिस्सा लेंगे और उन कपल्स के बीच अलग-अलग टास्क और चुनौतियों के जरिए दोनों की कम्पैटिबिलटी और केमिस्ट्री चेक की जाएगी। हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड को किया गया अप्रोच सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया कि शो के मेकर्स ह...