लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- सीओ के सख्त हिदायत के बावजूद पटाखा दुकानदारों ने कपड़ा, कनात और तंबू लगाकर दुकानें तैयार कर लीं। शनिवार को सीओ रमेश कुमार तिवारी ने केन ग्रोवर्स नेहरू महाविद्यालय फील्ड का मुआयना किया तो किसी भी आतिशबाजी की दुकान में टिन की छत नहीं पाई गई। इस पर सीओ ने सभी ऐसी दुकानों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए, जिससे पटाखा व्यवसायियों में खलबली मच गई। बताया गया कि सीओ ने दो दिन पूर्व ही एक बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी आतिशबाजी की दुकान में कपड़ा, कनात या तंबू का उपयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी अनिवार्य किया गया था कि प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था और आग बुझाने वाला सिलेंडर मौजूद होना चाहिए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। सीओ रमेश कुमार तिवारी ने चेतावनी दी थी कि यदि किसी व्य...