नई दिल्ली, मार्च 7 -- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हितों के टकराव के मामले को लेकर सख्ती बढ़ने वाली है। दरअसल, पूंजी बाजार नियामक सेबी के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने एक ऐसी व्यवस्था लेकर आने का वादा किया है जिसमें सेबी बोर्ड के सदस्यों के लिए हितों के टकराव के बारे में जनता को बताना जरूरी होगा। सेबी चेयरमैन का एक मार्च को पदभार संभालने वाले पांडेय ने अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि पारदर्शिता के दृष्टिकोण से ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदमों से सेबी को समूचे परिवेश का भरोसा हासिल करने में मदद मिलेगी।क्या कहा सेबी चेयरमैन ने तुहिन पांडेय ने कहा-मुझे लगता है कि हमें विभिन्न उपायों पर अधिक पारदर्शी होने की जरूरत है। मसलन, बोर्ड के हितों के टकराव आदि पर पारदर्शी होना होगा। उन्होंने कहा कि हम अपनी ख...