बिजनौर, जुलाई 14 -- सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कांग्रेस, बसपा के साथ ही सपा पर यहां मुस्लिम वोट बैंक को लेकर कड़ा प्रहार किया। यहां तक कह दिया कि सपा ने साइकिल के कैरियर पर पीछे बैठाकर मुसलमान को थका दिया है। हितैषी हैं तो मुख्यमंत्री का मुस्लिम चेहरा घोषित करें। कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर यहां सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस, बसपा और सपा तीनों पर सरकार बनाने के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल किए जाने की बात कही। समाजवादी पार्टी के लिए कहा कि साइकिल की गद्दी पर खुद बैठे और मुसलमानों को साइकिल के पीछे लगे कैरियर पर बैठाए रखा। अब कैरियर पर बैठा मुसलमान थक चुका है तो कुछ दिन खुद कैरियर पर बैठें और किसी मुसलमान को गद्दी पर बैठाकर दिखाए। सपा किसी मुस्लिम को मुख...