लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। विश्व शौचालय दिवस पर हिण्डाल्को लोहरदगा द्वारा गुरदारी माइंस में सीएसआर द्वारा पंचायत भवन परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उदघाट्न किया गया। मुख्य अतिथि क्लस्टर हेड नेतरहाट प्रदीप भालेकर और विद्या सागर सिंह ने संयुक्त रूप से शौचालय का लोकार्पण किया। सीएसआर टीम ने बताया कि पंचायत भवन में नियमित रूप से कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होती हैं तथा परिसर स्थित बैंक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बैंकिंग एवं अन्य कार्यों के लिए आती हैं। शौचालय की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा चार सीट का आदर्श सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए इस शौचालय को आदर्श शौचालय...