बागपत, मई 5 -- बागपत। जनपद की 23 ग्राम पंचायतों में हिण्डन नदी और अन्य जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए बड़ी पहल की जा रही है। इसके तहत नदियों, तालाबों और झीलों को फिर से स्वच्छ और जीवन्त बनाने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के घरेलू गंदे पानी के प्राकृतिक तरीके से निस्तारण की योजना तैयार हो रही है। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में भारतीय नदी परिषद के अध्यक्ष रमन कान्त से बैठक के आयोजन के लिए मार्गदर्शन मांगा है। यह बैठक हिण्डन नदी क्षेत्र की सभी 23 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित की जाएगी। सीडीओ ने अपने पत्र में बताया कि मेरठ मंडल के आयुक्त द्वारा 30 अप्रैल को आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए थे कि जिले में जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसी क्रम में यह ब...