नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Atal Pension Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिसमें निवेश कर फ्यूचर को सिक्योर किया जा सकता है। अटल पेंशन भी ऐसी ही एक योजना है। इसके तहत मामूली निवेश कर आप 5000 रुपये तक के मासिक पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। इस योजना से जुड़े अंशधारकों की कुल संख्या 7 करोड़ को पार कर गयी है। आइए डिटेल जान लेते हैं।योजना के बारे में मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए शुरू की अटल पेंशन योजना के तहत, अंशधारक 60 वर्ष की आयु से अपने योगदान के आधार पर प्रति माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की गारंटीशुदा पेंशन प्राप्त करता है। अंशधारक की मृत्यु के बाद यह पेंशन उसके जीवनसाथी को दी जाती है और जीवनसाथी की भी मृत्यु होने पर, 60 वर्ष की आयु तक जमा पेंशन राशि नॉमिनी व्यक्ति को लौटा दी जाती है। इस यो...