जहानाबाद, अप्रैल 18 -- जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश स्वास्थ्य संस्थानों में इा रेस्पॉन्स टीम गठित, जिले में 30 एंबुलेंस कार्यरत नगर परिषदों व पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए तैनात किए गए हैं टैंकर जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। गर्मियों में संभावित हिट वेव (लू) एवं अग्निकांड के संकट से निपटने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों - स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, नगर निकाय, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, विद्युत, परिवहन, आपदा प्रबंधन, एवं पुलिस विभाग आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के आलोक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ का...