बांका, अप्रैल 27 -- शंभूगज (बांका) एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज में हिट बेब के शिकार मरीजों के लिए तीन बेड की व्यवस्था बनकर तैयार हो गई है। अस्पताल में एक कमरे को फुल्ली एयरकंडीशन बनाया गया है। जिसमें मरीजों को अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सीएचसी प्रभारी डाक्टर अजय शर्मा ने बताया कि अप्रैल माह में ही तापमान में वृद्धि होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार चालीस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन तापमान में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। दिन के दस बजे के बाद गर्म हवा के थपेड़े से धूप में बाहर निकलना लू को निमंत्रण देने के समान हैं। आसमान के तिखी धुप से बचने के लिए दोपहर में लोग अपने - - अपने घरों में दुबके हुए हैं।‌ स्वास्थ्य प्रबंधक अमीत कुमार पंकज ने बताया कि संभावित लू से ग्रसित लोगों के लिए अस्पताल में पहले से ही तीन...