जहानाबाद, मई 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में 55 मृतक के परिजन को हिट एंड रन के तहत जीआईसी द्वारा राशि का भुगतान किया गया है। जबकि जीआईसी के पास 16 परिजन का भुगतान लंबित है। जिला परिवहन विभाग के मुताबिक हिट एंड रन के तहत कुल 71 आवेदनों की स्वीकृति जिला प्रशासन से की गई। सभी स्वीकृत आवेदनों को भुगतान हेतु जीआईसी मुंबई को भेजा गया है। अब तक भेजे गए आवेदन में 55 परिजन को भुगतान कर दिया गया है। शेष 16 लाभुक के खाता में तकनीकी कारणों से भुगतान लंबित है। इसके अलावे 15 नए आवेदन आए हैं। सभी आवेदन को भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित अंचल को भेजा गया है। बंसी और कुर्था अंचल में दो माह से आवेदन लंबित है। दोनों अंचल को स्मरण पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...