गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें हिट एण्ड रन मामलो में प्रभावित व्यक्तियों को देय लाभ के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करने और अभियान चलाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम ने बताया कि हिट एण्ड रन केस में प्रभावित व्यक्ति के परिवार वालो द्वारा परिवहन विभाग में आवेदन करना होगा एवं आवेदन के साथ एफआईआर की प्रति संलग्न की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुधार करें। उन्होने बताया कि सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाया ज...