नवादा, जुलाई 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि हिट एंड रन मामलों में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई होगी। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधारात्मक उपायों, हिट एंड रन तथा नॉन हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान और सार्वजनिक परिवहन के परिचालन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में आईआरएडी पोर्टल के अनुसार हिट एंड रन मामलों में कुल 295 मामले लंबित हैं, जिनमें 150 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि 145 आवेदन अभी भी अप्राप्त हैं। वहीं नॉन हिट एंड रन मामलों में कुल 489 मामलों में से 198 में आवेदन प्राप्त हुए हैं और 291 आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। इस पर ज...