मुंगेर, जुलाई 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार ने सोमवार को लाल दरवाजा स्थित ट्रैफिक कार्यालय का निरीक्षण किया। डीआईजी ने ट्रैफिक कार्यालय के सभी पंजियों का अवलोकन किया। इसके बाद हिट एंड रन मामलों के ऑनलाइन मुआवजा भुगतान की जानकारी ली। ट्रैफिक डीएसपी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 में हिट एंड रन के 130 मामलों में से 36 का डिस्पोजल कर दिया गया है। इस पर डीआईजी ने ऑनलाइन मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि चूंकि छह माह के अंदर ही ऑनलाइन मुआवजा भुगतान डिस्पोजल करना है, इसलिए सभी थानाध्यक्ष इस कार्य में सहयोग करें, क्योंकि थानाध्यक्ष के लॉगिन से ही ऑनलाइन मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया होती है। डीआईजी ने स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर ऐसे जगहों की पहचान कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया,...