गोड्डा, दिसम्बर 17 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा हिट एंड रन मामलों की थानावार समीक्षा कर जहां भी मामले पेंडिंग पड़े हैं उसे यथाशीघ्र निष्पादन करने, महागामा से मेहरमा तक बने फोर लाइन रोड में स्पीड लिमिट एवं आवश्यक साइनेज लगाने, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी को फस्ट ऐड किट की ट्रेनिंग दिलवाने तथा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर आगामी 22 दिस...