हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुए हिट एंड रन मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दिल्ली से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन भी बरामद कर लिया है। यह दुर्घटना छह दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे ज्वालापुर-बहादराबाद हाईवे पर शनिदेव मंदिर के पास हुई थी। घने कोहरे के बीच एक वाहन ने पीछे से थ्री-व्हीलर को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में थ्री-व्हीलर चालक केशव निवासी नगीना बिजनौर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और टोल प्लाजा के डाटा का विश्लेषण किया। जांच के दौरान नीले रंग की ब्रेज...