नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आर.के. पुरम थाना पुलिस ने 14 दिन की लगातार जांच और 600 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की मदद से 23 नवंबर के हिट एंड रन मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चाणक्य सांकला की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल कार ओखला स्थित सर्विस सेंटर से जब्त कर ली है। इस दुर्घटना में पांच महिलाएं घायल हुई थीं, जिनमें से दो की हालत अब भी गंभीर है। डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, 23 नवंबर को शाम 4:52 बजे भीकाजी कामा प्लेस स्थित होटल हयात रीजेंसी के सामने हनुमान मंदिर के पास कार ने तेज रफ्तार में पैदल जा रहीं महिलाओं को टक्कर मारी। इंस्पेक्टर रविंद्र त्यागी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। बयान लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसआई सत्येंद्र गुलिया और ए...