मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना इलाके में हाईवे पर अलग-अलग तीन हिट एंड रन की घटनाओं में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहनों की पहचान की कोशिश कर रही है। पहली घटना शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर रामदयालु में हुई। ऑनलाइन फूट डिलिवरी कंपनी के स्कूटी सवार डिलिवरी ब्वॉय को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक का चक्का स्कूटी सवार के सर पर चढ़ गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाने के दारोगा राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान उसके पॉकेट ...