मथुरा हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 29 -- यूपी के मथुरा में ब्रज क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक अनियंत्रित थार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे तीन लोगों को बेरहमी से कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। घटना सुरीर कस्बे में मथुरा-नौहझील मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के समीप की है। रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे क्षेत्र में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड थी। इससे बचने के लिए स्थानीय निवासी अपने घर के बाहर सड़क किनारे अलाव जलाकर ताप रहे थे। तभी नौहझील की दिशा से आ रही एक सफेद रंग की थार गाड़ी ने अचानक नियंत्रण खो दिया ...