कानपुर, दिसम्बर 6 -- - प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 80 की रफ्तार में थी कार कानपुर, संवाददाता। गोविंदनगर में एक तेज रफ्तार कार दिव्यांग को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में दिव्यांग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपित चालक कार लेकर रफूचक्कर हो गया। दिव्यांग तीन दिन से घर नहीं आए अपने बेटे को बुलाने जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। सीटीआई धर्मेंद्र नगर निवासी 46 वर्षीय राजेश राजमिस्त्री का काम करते थे। परिवार में पत्नी दिव्या व तीन बच्चे अंकित, विवेक व महिमा हैं। बड़े बेटे अंकित ने बताया कि पिता को आठ माह पहले लकवा मार गया था, जिस कारण वह घर में ही रहते थे। वहीं घर से कुछ दूरी पर सीटीआई के पास स्थित शराब ठेके की कैंटीन में छोटा भाई विवेक काम करता है। तीन दिन से कैंटीन में रुके विवेक को पिता घर लाने की जिद कर ...