सहरसा, फरवरी 23 -- सहरसा। जहानाबाद के बाद सबसे कम डीटीओ सहरसा के पास हिट एंड रन की मुआवजा राशि का भुगतान लंबित है। बीते 21 फरवरी तक की रिपोर्ट पर अगर नजर डाले तो सूबे में सबसे अधिक पटना में 214 फिर भोजपुर में 191 हिट एंड रन के मामले में मुआवजा राशि का भुगतान लंबित है। सहरसा के पड़ोसी जिले सुपौल डीटीओ के पास 52 और मधेपुरा के पास 50 हिट एंड रन के मामले में मुआवजा राशि दिया जाना बचा हुआ है। सहरसा डीटीओ ने 131 हिट एंड रन से संबंधित कागजात बीमा कंपनी के पास भुगतान राशि के लिए भेजा था। जिसमें 113 का भुगतान हो चुका है 18 का भुगतान होना बांकी है। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि बचे 18 आश्रितों को भी इस माह हिट एंड रन के तहत मिलने वाली 2-2 लाख राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेनरल इंश्योरेंस कंपनी के पास जीरो प्रतिशत अशुद्...